
गुप्तकाशी (रूद्रप्रयाग)। नगर पंचायत गुप्तकाशी के नाला वार्ड अंतर्गत ह्यून गांव में हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाला वार्ड निवासी विनीता देवी (40), पत्नी कुशालानंद तिवारी, अपने मवेशियों के लिए चारा काटने हेतु पेड़ पर चढ़ी थीं। इसी दौरान पेड़ के पास से गुजर रही 33 केवी सोनप्रयाग विद्युत लाइन के समीप टहनी काटते समय वह अचानक करंट की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार काटी गई टहनी हाईटेंशन तार पर अटक गई थी। टहनी हटाने के प्रयास में महिला ने जैसे ही हाथ बढ़ाया, तेज करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।





