देहरादून सीटू व विभिन्न संगठनों ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से 1० हजार हस्ताक्षरों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा। यहां सैन्टर आफ इण्डियन टेड यूनियन्स (सीटू)ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत निम्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को 1० हजार हस्ताक्षरों का ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन जिलाधिकारी देहरादून की प्रतिनिधि अर्चना गहरवार, एस.एल.ओ देहरादून ने लिया।
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा यगा कि सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) की गई मांगें है जिनका समाधान होना है। ज्ञापन में कहा गया कि 29वें श्रम कानूनों के स्थान पर लायी गयी चारो श्रम सहिंताओ को रद्द करो,12 घंटे काम करने के आदेश को रद्द करो श्रम कानूनों को ओर अधिक प्रभावशाली बनाया जाये व बढती महंगाई के कारण न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये किया जाये ताकि मजदूरो के परिवार की गुजर बसर हो सके। ज्ञापन में नई पेंशन स्कीम रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाये ताकि सेवानिवृत व्यक्ति सम्मान से जीवन व्यतीत कर सके और केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित ड्राइवर ध् हेल्पर विरोधी नये मोटर व्हीकल एक्ट को तत्काल वापस लिया जाये।
सरकारी कार्यालयों व निजी औद्योगिक संस्थानों में ठेका , आउटसोर्स व संविदा पर लगे श्रमिकोध्कर्मचारियों के शोषण पर रोक लगाते हुए नियमित किया जाय। ज्ञापन में आशा , आंगनवाडी , भोजनमाताओ को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाये न्यूनतम वेतन व समाजिक सुरक्षा दी जाये और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाये। बढती महंगाई पर रोक लगाई जाये, केंद्र व राज्य सरकार के संस्थानों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की जाये। रेलवे के निजीकरण से गरीबो का सफर महंगा हो गया है इसी प्रकार बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई जाये, बिजली के स्मार्ट मीटरों को लगाने व मूल्य वृद्धि पर रोक लगाई जाये।
ज्ञापन में ई- रिक्शा वर्कर्स व रेहड़ी पटरी व्यवसायियों का उत्पीडन बंद किया जाये इन्हें मुख्यमार्गो से हटाना बंद करो। इससे पूर्व प्रदर्शन सीटू जिला कार्यालय राजपुर रोड से शुरू होकर घण्टाघर से दर्शन लाल चौक से होता हुए जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
रैली व प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , उपाध्यक्ष भगवंत पयाल , रविन्द्र नौढियाल कर रहे थे । इस अवसर पर जिलामहामंत्री लेखराज ने जिला मुख्यालय पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीटू से सम्बद्ध यूनियनों के सदस्यों द्वारा मजदूरो व आम जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को बता कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसको इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिसेदारी कि उन्हीने कहा कि सीटू मजदूर वर्ग की सम्सरो को लेकर सरकारों को बेनकाब करने का काम करेंगें।
इस अवसर पर ई-रिक्शा वर्कर यूनियन के संयोजक सुंदर थापा ने ई रिक्शा वर्करों की पुलिस उत्पीडऩ को रोकने व रेहडी पटरी व्यवसायियों को हटाने को लेकर राज्य सरकार को से मांग की की उनके ऊपर हमले को रोकने की मांग की । इस अवसर पर रेहडी पटरी फड़ व्यवसायी संगठन के संयोजक अनन्त आकाश ,भगवान सिंह चौहान , विक्रम ब्लूडी , आजम खान , सुबोध कुमार ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की जिला अध्यक्ष रजनी गुलेरिया आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनीता चौहान , आल इंडिया लॉयर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शम्भू प्रसाद ममगांई , एडवोकेट कटारिया , आदि ने सम्बोधित किया इस अवसर पर नवीन तोमर , सोनू कुमार संजय कुमार , रमेश चंद , बिजेन्दर कनोजिया , संजय तोमर शुभम सेमवाल , सिंटू कुमार , ममता नेगी आदि शामिल रहे।
Leave a Reply