लोहाघाट। नेशलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के बैनर तले प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य से आए मीडिया कर्मियों ने जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों के साथ समस्याओं पर चर्चा की।
शनिवार को जिला सूचना अधिकारी सभागार में यूनियन के जिलाध्यक्ष जगदीश राय की अध्यक्षता और प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश सिंह बिष्ट के संचालन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक भट्ट ने पत्रकारों की मान्यता में आ रही दिक्कतों, पत्रकार पेंशन, आर्थिक सहायता, आजीविका के साधन,प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और पोर्टल मीडिया कर्मियों के हितों पर चलाई जा रही राज्य सरकार की योजनाएं और योजनाओं के लाभ लेने पर लाभ लेने पर चर्चा की।
इस दौरान जिला पंत्रकार संगठन अध्यक्ष चन्द्रबल्लभ ओली, गणेश पांडेय, दिनेश पांडेय, चन्द्रशेखर जोशी, दीपक फुलेरा आदि मीडिया कर्मियों ने अपनी समस्याओं को साझा किया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने समस्याओं का निराकरण किया। इससे पूर्व आयोजित बैठक में जिला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी ने पत्रकारों की हर समस्या का समाधान का भरोसा दिया।
ये लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पांडेय, यूनियन की नैनीताल जिलाध्यक्ष दया जोशी, बागेश्वर जिलाध्यक्ष शंकर पांडेय, प्रमोद कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारी सदस्य राजकुमार केसरवानी, स्वराज पाल, भगवती प्रसाद गोयल, कुलदीप मटियानी, बाबू लाल यादव, मनोज कुमार राय, जगदीश चन्द्र जोशी, नवल किशोर जोशी, गौरी शंकर पंत, सुरेश चन्द्र जोशी, सूरज बोहरा,सुरेश गड़कोटी, विनोद चतुर्वेदी, दिनेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply