सपना वर्मा
बिजनौर के नहटौर इलाके में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ का सेवन करने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई ।व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मामला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र का है। जहां के ग्राम फरीदाबाद उर्फ फरीदपुर के रहने वाले लाल सिंह पुत्र निहाल सिंह (58 वर्ष) ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक के बेटे सुमित कुमार ने बताया कि गांव के ही लोकेश पुत्र राजेश ने उसके पिता के एक लाख तीस हजार रुपए है, जिसको वापस करने के लिए उसका मृतक पिता लगातार मांग कर रहा था, लेकिन लोकेश पैसे वापस नहीं कर रहा था। जिसकी गांव में पंचायत भी हुई थी। उसका कहना है की शुक्रवार की प्रातः उसके पिता लोकेश से फिर से अपनी रकम लौटाने को कहा जिस पर लोकेश ने रकम लौटने से साफ इंकार कर दिया, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
वहीं इस मामले में नहटौर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।