कांग्रेस ने उत्तराखंड में मजबूत भू कानून और मूल निवास की व्यवस्था लागू करने की मांग का समर्थन किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि है कि इस मांग को लेकर रविवार को प्रस्तावित रैली में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की ओर से शनिवार को इस बारे में मूल निवास स्वाभिमान महारैली के संयोजक को पत्र लिखा गया है।
माहरा ने पत्र में कहा है कि कांग्रेस उत्तराखंड की जनभावना के अनुरूप मूल निवास और भू कानून की मांग का पूर्ण समर्थन करती है। इसी क्रम में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने भू कानून, मूल निवास के साथ ही निजी क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों को 70 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए ठोस प्रयास किए गए थे। इसलिए पार्टी इन दोनों मुद्दों का पूरी तरह समर्थन करती है।
माहरा ने पत्र में कहा है कि कांग्रेस उत्तराखंड की जनभावना के अनुरूप मूल निवास और भू कानून की मांग का पूर्ण समर्थन करती
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर रविवार को आयोजित महारैली में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। ताकि राज्य के लोगों की यह मांग दिल्ली तक पहुंच सके। इधर, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि रविवार को प्रस्तावित रैली में कांग्रेस की ओर से अधिकारिक प्रतिनिधमंडल शामिल होगा। इसके अलावा भी अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल होकर आंदोलन को अपना समर्थन देंगे।
Leave a Reply