उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश के अनुसार हरिद्वार में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश

उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश के अनुसार नैनीताल एवं शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में रविवार को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सिकन्द कुमार त्यागी के नेतृत्व में सम्पूर्ण हरिद्वार में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान।

जनपद न्यायाधीश सिकन्द कुमार त्यागी ने रोड़ीबेलवाला से  स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। देखते-देखते जगह-जगह से पालीथिन, रैपर, कागज, कपड़ों के चीथड़े आदि इकट्ठा होने लगा, जिसे अलग-अलग थैलियों में भरकर एक जगह इकट्ठा करते हुये तुरन्त ही गाड़ियांें में भरकर कूड़ा निष्पादन केन्द्र की ओर रवाना किया गया। यह क्रम जगह-जगह चलता रहा।

हरिद्वार में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान के लिये जिले के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, शहरी क्षेत्र के स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह सहित मा0न्यायिक अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाली थी। इसके अतिरिक्त चयनित स्थानों में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी थी।

इन जगजों पर उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश पर चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश के तहत आज जनपद के विभिन्न स्थानों में सफाई अभियान चलाया गया उनमें-रोड़ीबेलवाला, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, अधिकारी कर्मचारी आवास रोशनाबाद, सलेमपुर गांव, दीप गंगा से आईएमसी चौक, नवोदय चौक से सिडकुल चौक, गुरूकुल कांगड़ी से प्रेमनगर आश्रम, नहर पटरी कांवड़ मार्ग, चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास साप्ताहिक पीठ, बहादराबाद महाराणा प्रताप चौक से एसआर नर्सिंग होम, रूड़की में रेलवे स्टेशन, कांवड़ पट्टी, नगरपालिका मंगलौर में रोडवेज बस अड्डा, नगर पंचायत पिरान कलियर में दरगाह के बाहरी क्षेत्र में।

उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश

उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश

नगर पंचायत झबरेड़ा में अमन जलान चौक, नगर पंचायत लण्ढौरा में रेलवे स्टेशन पर, नगर पंचायत ईमलीखेड़ा में शमशान घाट रोड, नगर पंचायत पाडली गुर्जर में रेलवे अण्डर पास, नगर पंचायत ढण्ढेरा में वार्ड नं0-1 शिव चौक, नगर पंचायत रामपुर में मण्डी, नगर पंचायत भगवानपुर में मुख्यालय भगवानपुर, मण्डी क्षेत्र, नगरपालिका लक्सर में सीमली वार्ड नं0-9 लक्सर रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने, सलेमपुर बक्काल वार्ड नं0-9 शिव मन्दिर चौक,

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में सुठारी अम्बेडकर चौक, ब्लाक बहादराबाद के ग्राम पंचायत आन्नेकी, ब्लाक रूड़की के ग्राम पंचायत बेलड़ा में, ब्लाक नारसन के ग्राम पंचायत कुरड़ी में, ब्लाक खानपुर के ब्लाक खानपुर कार्यालय एवं दल्लावाला कन्या महाविद्यालय, ब्लाक लक्सर में ग्राम पंचायत ढाढकी ढाणा, भूरनी खतीरपुर कुआखेड़ा रोड तालाब के समीप, ब्लाक भगवानपुर में ग्राम मण्डावर के पंचायत घर एवं चुड़ियाला मोहनपुर में पंचायत घर चुड़ियाल मोहनपुर आदि प्रमुख हैं। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों में जागरूकता रैलियां, पेण्टिंग एवं स्लांेगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश

उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश

उच्‍च न्‍यायालय के निर्देश पर नगर निगम हरिद्वार एवं बीइंग भागीरथी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान की थीम पर स्लोगन, पोस्टर पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसके प्रतिभागियों-आरूश सिंह, अस्विता शर्मा, विवान चौहान, अनन्या, साक्षी, दिव्या, सिद्धान्त जैन, काव्यांश कपूर, तनूश्री मालवीय, शिवानी,

रूद्राक्ष, श्रिया, रौनक धवन आदि के उत्साहवर्द्धन हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सिकन्द कुमार त्यागी, मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संगीता आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन एवं एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती ने प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि प्रदान की।

यह भी पढे : उत्तराखंड संस्कृत महाविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल ने किया प्रतिभाग

स्वच्छता अभियान के दोरान आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये आनन्दमयी सेवा सदन की छात्राओं ने विष्णु घाट पुल के निकट स्वच्छ भारत समृद्ध भारत, हम सबका एक नारा-स्वच्छ हो हरिद्वार हमारा, नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी, जिसका सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संगीता आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह,  मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एएमएनए श्री श्याम सुन्दर, श्री महेश कुमार विश्नोई, बीइंग भागीरथी से श्री शिखर पालिवाल, एनसीसी, पुलिस, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading