Ayodhya news; भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से 26 फरवरी को शिलान्यास किया जाएगा। भरतकुंड स्टेशन में आयोजित समारोह में इसका लाइव प्रसारण होगा। जिसकों लेकर सांसद लल्लू सिंह, पार्टी पदाधिकारियों व रेलवे के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 26 तारीख को प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। भरतकुंड स्टेशन के नवनिर्माण में यहां यात्री सुविधाओं में विकास किया जाएगा। पार्किंग, सीसीटीवी, दिव्यांगजनों के लिए बेहतर व्यवस्था तथा यात्री सुविधा केन्द्र विकसित किया जाएगा।
स्टेशन का नवनिर्माण राममंदिर के तर्ज पर होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यमिक नगरी में प्रवेश की झलक मिलेगी। उच्च श्रेणी का स्टेशन होने के कारण बाहरी श्रद्धालुओं तथा स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। Ayodhya news