सपना वर्मा
विश्व प्रसिद्ध दरगाहे आलिया नज़फ ए हिन्द जोगीपुरा में पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच रायपुर सादात का बी०सी० पॉइंट खुल गया है अमित कुमार संचालक ने बताया की पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, एटीएम की सुविधा, आर०डी०अकाउंट व एफ०डी० अकाउंट, जनधन खाता खोलने की सुविधा, नए बैंक खाता खोलने एवं उनके संचालन की सुविधा, बैंकिंग बीमा की सुविधा,लेनदेन सुरक्षित ग्राहक सेवा प्रदान करना है। इस मौके पर मौलाना क़सीम अब्बास संयुक्त सचिव , मौलाना आबिद मेहंदी पेश इमाम दरगाह, मौलाना अली गाज़ी, हुसैन मेहदी नकवी प्रबंधक, अमित कुमार बी०सी० संचालक, जिया अब्बास, नकवी, फिरोज़ हैदर नक़वी, शहंशाह हैदर आदि मौजूद रहे।