Advertisement

अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन बेला पर भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

सपना वर्मा, बिजनौर प्रभारी

आज नजीबाबाद की कछियाना बस्ती में शिव मंदिर पर अयोध्या में श्री राम लला के आज पाण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर हवन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी कुशवाहा समाज के बच्चे बूढ़े नौजवान व महिलाओं सहित लोगो ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया आरती के बाद कुशवाहा समाज के अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला के द्वारा हलवे का प्रसाद वितरण किया और श्री निराला ने कहा आज हमारे और पूरे भारत लिए बड़े गौरव का विषय है क्योंकि हम भगवान श्री राम जी के बड़े पुत्र महाराजा कुश के वंशज हैं।

हमारी भाषा में कहा जाए तो (भगवान दादा श्री राम जी ) कि आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई है इसलिए आज हमनेअपने-अपने घरो पर श्री राम जी का ध्वज लगाया है और सब मिलकर पूरी बस्ती में आज रात्रि को दीपावली मनाएंगे।

इस शुभ अवसर पर गोपाल कुशवाहा रिशिपाल कुशवाहा कल्लू सिंह तेजपाल कुशवाहा रमेश कुशवाहा भभिराम पप्पू भगवत कुशवाहा हरिराम अर्जुन भगत जी आनंद डोरी लाल सोरब दिनेश उर्फ चुन्नू आनंद दीपक पूरन सिंह कुशवाहा राजेश छोटे सिंह नथिया सावित्री रेखा दिनेश उर्फ दीनू आदि भारी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग उपस्थित रहे।

Bijnor news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading