भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों को दी नसीहत कहा मत बेचे अपनी ज़मीन ।
गांव और खेत बचाने के लिए बनाए मजबूत संगठन।
हरचंदपुर क्षेत्र के मौहारी बाग में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में किसानों के हितों को सरकार अन्देखा कर रही है। किसानों की समस्याओं को दरकिनार कर उनकी जमीन हड़पने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि हाईवे और गांव गांव सड़कों का जाल बिछाए जाने का दावा करने वाली सरकार की नियत में खोट है। यह सड़के पूंजीपतियों के उद्योगों के लिए बनाई गई हैं ताकि वह अपने उद्योगों का विस्तार आसानी से कर सके । किसानों को बिजली ,पानी, खाद और बीज के लिए भटकना पड़ रहा है।चकबंदी के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया का रहा है। और किसानों की आय बढ़ाने की बात की जा रही है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों को नसीहत देते हुए कहा कि किसान भाई अपनी ज़मीन किसी सूरत में न बेचे यदि गांव और खेती बाड़ी को जिंदा रखना है तो जमीन का सौदा भूलकर भी नहीं करना है ।उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए किसानों को एक मजबूत संगठन बनाना होगा और किसान के हितों को नजरंदाज करने वाली सरकार के खिलाफ संघर्ष करना होगा तभी किसान का अस्तित्व बच पाएगा।राकेश टिकैत ने कहा कि भाकियू गैर राजनैतिक संगठन है हम जनहित और किसानों का हित करने वाले का समर्थन करते हैं।
इससे पहले यूनियन के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने महा पंचायत में आए राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों का जोरदार स्वागस्त किया।इस अवसर पर जिले के साथ ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।