मकर संक्रान्ति पर जहां लोग गंगा स्नान कर दान कर रहे हैं। भारत विकसित यात्रा के मंडल संयोजक ने एक नई परंपरा की शुरुआत कर सर्दी के मौसम में मुश्किल दौर का सामना कर रहे लोगो को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया।
मंडल संयोजक राजेश कुमार व साफ्टवेयर इंजीनियर अशीष कुमार ने सोमवार को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर मन्दिर ऐहार पहुंच वहां मौजूद सैकड़ो जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में गर्माहट का अहसास दिला सर्दी से बचने के लिए उन्हें कम्बल दिए। वही मौजूद बच्चों को बिस्किट, टॉफी व खाद्य सामग्री वितरित की।
आशीष ने कहा कि गरीबो की सेवा सभी को आगे आकर करना चाहिये, उन्होंने कहाकि समाज के सभी सम्पन्न लोगों को गरीब व बेसहारा लोगो को मदद करनी चाहिए। गरीबो की सेवा से कभी किसी चीज की कमी नही होती है।
वही संदीप ने कहाकि विगत वर्षों से निरन्तर मकर संक्रांति पर कम्बल वितरण किया जा रहा है, उन्होंने कहाकि गरीबो की सेवा करने की प्रेरणा उन्हें परिवार से मिली है, उन्होंने कहाकि किसी भी बेसहारा को ठंड नही लगने दी जायेगी। इस अवसर पर मंडल संयोजक राजेश कुमार,आशीष कुमार संदीप, अंकित, सुजीत, तनिशी,अक्षत,अनय, तन्मय, आदि मौजूद रहे।