
पुलिस ने साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ट्रेडिंग के नाम पर एक महिला से साढ़े नौ लाख रुपए से ज्यादा की आनलाइन ठगी की थी। पकड़ा गया ठग गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विगत अक्टूबर माह में देवी रोड़ निवासी पूनम देवी ने कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। जिसमें शेयर मार्केट ट्रेडिंग में आईपीओ आदि के नाम पर अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर निवेश कराया गया। उक्त ग्रुप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा पीड़िता से 9 लाख 57 हजार रुपए की ठगी की गई।
पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 318(4) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। जांच के उपरांत पुलिस टीम द्वारा इस अभियोग में लिप्त आरोपी इस्तियाक अहमद(36) पुत्र दीन मोहम्मद निवासी सादुल्लाबाद, अलवी नगर, लोनी देहात गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी शिव विहार, मदीना मस्जिद, गली नम्बर 14, थाना करावल नगर पूर्वी दिल्ली को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।








