district judge समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों एवं पीड़ितों की सहायता करें पी०एल०वी० : जिला जज शंकर राज

district judge

district judge जिला जज शंकर राज/ अध्यक्ष द्वारा कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों एवं पीड़ितों की सहायता करें पी०एल०वी०। मान्‌नीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ एवं गैर सरकारी संस्थान Migration & Asylum Project (M.A.P). नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 18-10-2024 से 20-10-2024 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन जिला न्यायालय पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मान्नीय जिला जज/अध्यक्ष शंकर राज द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया। district judge

district judge कार्यक्रम के दौरान मान्नीय जिला जज/अध्यक्ष द्वारा प्रशिक्षु पी०एल०वी० को प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आयोजित किये जाने वाले विधिक शिविरों में पात्र व्यक्तियों व जो लाभ प्राप्त करने से अनभिज्ञ एवं वंचित हैं, को विधिक सहायता / सलाह प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये एवं निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को नियमानुसार निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु कार्य करने हेतु मागदर्शन प्रदान किया गया। district judge

haridwar district judge

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ मंजू देवी, अध्य क्ष जिला अधिवक्ता संस्था,मोहन चन्द्र भट्ट, कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता प्रदीप पाठक, सहायक कानूनी रक्षा परामर्शदाता ललित मोहन पंत, पैनल अधिवक्ता विनोद सिंह मतवाल, विजेता माहरा, ललिता, मनोज कुमार जोशी एवं परा विधिक कार्यकर्ता पी०एल०वी० द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना सहायोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading