• Sun. Mar 23rd, 2025

    haridwar bhel बीएचईएल आधुनिकतम तकनीकों को अपनाने में हमेशा आगे रहा है- टी. एस. मुरली

    haridwar bhel

    haridwar bhel बीएचईएल हरिद्वार की सेंट्रल फाउंड्री फोर्ज प्लांट (सीएफएफपी) इकाई की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से, एक नई इलेक्ट्रिक आर्क फरनेस की स्थापना की जाएगी । साथ ही स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) का भी विस्तारीकरण किया जाएगा । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने, आज इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। haridwar bhel

    haridwar bhel कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मुरली ने कहा कि अपने सम्मानित ग्राहकों को समय पर, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करें । उन्होंने कहा कि बीएचईएल आधुनिकतम तकनीकों को अपनाने में हमेशा आगे रहा है और इस नई फरनेस की स्थापना, इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। haridwar bhel

    उल्लेखनीय है कि 30 टन क्षमता की यह फरनेस उच्च दक्षता वाले उपकरणों से सुसज्जित है । इससे सीएफएफपी की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होने के साथ-साथ, ऊर्जा खपत में भी कमी आएगी। इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Discover more from KALAM KI PAHAL

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading