शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2024 को सायं 06:00 बजे जारी येलो अलर्ट के अनुसार जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 15 जनवरी, 2024 व दिनांक 16 जनवरी, 2024 को कुछ स्थानों में शीत दिवस की स्थिति तथा घने कोहरे की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
वर्तमान शीकालीन आपदा के मध्येनजर विद्यालयों जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा दृष्टिगत दिनांक 16 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से कक्षा – 08 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत कक्षा-09 से कक्षा-12 तक अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जा रही है, उनका समय प्रातः 09:00 बजे के बाद रखा जाये। अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 16 जनवरी, 2024 को समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा – 08 तक के छात्र छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है, तथा जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत कक्षा – 09 से कक्षा 12 तक अतिरिक्त कक्षाए प्रातः 09:00 बजे के बाद संचालित किया जाय।
उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।