अपर जिलाधिकारी ने 12 से 18 जून तक हरिद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार उत्‍तराखण्‍ड

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह के नेतृत्व में, शनिवार को मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल, उत्तराखण्ड एवं शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में दिनांक 12 से 18 जून, 2023 तक हरिद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान।

जिसके तहत आज कलक्ट्रेट भवन परिसर में प्रातः 8.00 बजे से महा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कलक्ट्रेट भवन में कार्यरत समस्त कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हरिद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डाला

अपर जिलाधिकारी ने इस अभियान पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इसका मुख्य उददेश्य समाज व आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु आमजन को जागरूक करने के साथ ही उसकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़े : अन्य प्रदेशों से आयातित दूध व दुग्ध पदार्थाे, पोलट्री उत्पादों की निर्भरता को कम किया जाए

इस महा सफाई अभियान में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर ने गलब्स, मास्क तथा सफाई उपकरणों को उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग प्रदान किया।

हरिद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान
हरिद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *