Haridwar news; हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा और अराजकता के विषय पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष रविदेव आनंद ने की। Haridwar news
Haridwar news बैठक में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में वनभूलपूरा में हुई हिंसा विषय पर रविदेव आनंद ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में वनभूलपुरा में अतिक्रमण को हटाने गई जिला प्रशासन तथा स्थानीय पुलिस टीम पर सुनियोजित हमला कर हिंसा और आगजनी की घटना की हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। Haridwar news
Haridwar news हम अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना का संज्ञान लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम करवाई करने की मांग करते हैं। हम उत्तराखण्ड सरकार को घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने और आगजनी और पथराव करने वाले एक – एक दंगाई की पहचान कर उन पर कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हैं। Haridwar news
रविदेव आनंद ने कहा हम समाज में आपसी सहमति, तालमेल, परस्पर सहयोग की भावना का संदेश देने की बात करते हैं। समाज में अराजकता और हिंसा को बर्दास्त नहीं किया जा सकता हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सुनियोजित हिंसा और अराजकता फैलाने वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता, कट्टरपंथी मानसिकता के लोगो को अपने आचरण और व्यवहार में सुधार लाना चाहिए, नहीं तो इन अराजक तत्वों का समाज बहिष्कार करेगा।Haridwar news
विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा आगजनी, हिंसा में घायल जिला प्रशासन टीम के साथ पुलिसकर्मियों को आवश्यकता पडऩे पर रक्त के साथ किसी भी आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने को बजरंग दल उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता तत्पर और उपलब्ध रहेंगे।इस अवसर पर वीरसेन मानव, अनुज वालिया, अनिल भारतीय, अमित कुमार, कुलदीप प्रधान आदि उपस्थित रहें। Haridwar news