Haldwani news; उत्तराखंड में हल्द्वानी में मदरसा विवाद व वाराणसी के ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजन-अर्चन का आदेश के बाद लगातार दूसरे शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जनपद पुलिस दिनभर अलर्ट रही।
जुमे की नमाज के दौरान मिश्रित आबादी वाले इलाके कोतवाली व पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र में पुलिस काफी सतर्क रही है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च भी किया। जिलेभर की तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हो जाने पर पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली है। Haldwani news
Haldwani news एसपी के निर्देश पर एएसपी ओपी सिंह खुद तथा सभी सीओ अपने-अपने सर्किल में पल-पल के घटनाक्रमों पर नजर बनाए रखे थे। कोतवाली क्षेत्र की प्रमुख मस्जिदों पर शहर कोतवाल चंदन कुमार, पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र की मस्जिदों पर एसओ महेश सिंह दल-बल के साथ डटे रहे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर जिले भर में जुमे की नमाज के वक्त विशेष सावधानी बरती जा रही हैं।
लालगंज थानाक्षेत्र के जिभियांव कला गांव के मस्जिद पर जुमा नमाज के दौरान पुलिस बल सतर्कता के साथ डटी रही। कलवारी, रुधौली, सोनहा, कुदरहा, हर्रैया, परसरामपुर, छावनी, दुबौलिया, नगर, मुंडेरवा थानाक्षेत्र के मस्जिदों पर जुमे की नमाज के वक्त पुलिस अलर्ट रही। Haldwani news
Leave a Reply