Advertisement

नीति आयोग द्वारा एक संपूर्ण का अभियान आज लॉन्च किया गया है : मुख्य विकास अधिकारी

आज खंड विकास कार्यालय बहादराबाद में नीति आयोग की आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नीति आयोग के सलाहकार श्रीमती सोनिया पंत, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन,ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी,खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल एवं ने गुब्बारे उड़ाकर की।

मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि जनपद हरिद्वार आकांक्षी जनपद है नीति आयोग द्वारा एक संपूर्ण का अभियान आज लॉन्च किया गया है जिसमें पूरे जिले में और स्पेशली ब्लॉक बहादराबाद है जो आकांक्षी ब्लॉक में निति आयोग द्वारा सुविधाएं प्राप्त हो रही है निति आयोग द्वारा एक सम्पूर्णता अभियान लॉच किया गया है कुल छः पैरामीटर लिस्ट किए गए हैं जिस पर हमारे को अगले तीन माह में युद्ध स्तर पर काम करना है यह तीन पैरामीटर है जैसे डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच करवाना जो हमारी एएमसी केयर होती है प्रेग्नेंट वूमेन कि वह एश्योर करवाना न्यूट्रिशन जो होता है प्रेग्नेंट वूमेन का बच्चों का वह एश्योर करवाना काम करेंगे और आज अनेक तरह के प्रोग्राम है इन छः पैरामीटर पर हम कार्य करेंगे। हमारे द्वारा अवेयरनेस के लिए आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रैली विभिन्न ग्राम पंचायत डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भी कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाया जा रहा है ताकि सॉइलल हेल्थ की जो इंपोर्टेंस है वह हम सभी किसानों को बता सके और सॉइल हेल्थ कार्ड जो सरकार द्वारा बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सक्रियता से प्रतिभाग किया उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित जनमानस की बीपी और शुगर की जांच की गई। नीति आयोग की सलाहकार, मुख्य विकास अधिकारी,ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा आर्य इंटर कॉलेज के विद्यार्थी एवं आशा कार्यकर्ती के संयुक्त रैली निकाली गई, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक रहे।

Haridwar news

इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अपनी अपनी प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को जागरूक किया, साथ ही नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन ने इस अवसर पर जिले में चल रहे गूगल रीड अलोंग ऐप के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग से पुस्तक वितरण कृषि विभाग के द्वारा सॉइल हेल्थ कार्ड, महालक्ष्मी किट पाने वाले ऑख- काजल एवं अंकित, विद्या कुसुम एवं अनुज, आयुष रविना और सचिन, अनाया नैना और राहुल, नायरा दीपा और दीपक को प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण किट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आर.एफ. प्रमाण पत्र बांटे गए।

इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मानस मित्तल, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के के गुप्ता, जिला अर्थ एवं संाख्यकी अधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ,महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, चिकित्सा अधीक्षक श्री सुबोध कांत जोशी, सहायक अर्थ एवं संाख्यकी अधिकारी सुभाष शाक्य तथा विभिन्न जिला एवं खंड विकास अधिकारी तथा नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से हरजिंदर सिंह एवं अमित सिंह मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading