
हरिद्वार। वार्ष्णेय वैश्य समाज हरिद्वार (रजि.) की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2026 को ‘बाल कुंज’, बहादराबाद में सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनाथ एवं गरीब बच्चों को स्टेशनरी, फल, अल्पाहार तथा उनकी आवश्यकता से संबंधित अन्य सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम में वार्ष्णेय समाज के अध्यक्ष प्रमेश गुप्ता ने बाल कुंज संस्था की संचालिका को अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वार्ष्णेय समाज द्वारा गणतंत्र दिवस सहित अन्य अवसरों पर दिव्यांगों, बच्चों, बुजुर्गों, गरीबों एवं रोगग्रस्त व्यक्तियों के लिए निरंतर सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी यह सेवा कार्य जारी रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री उपेंद्र आर्य द्वारा किया गया। बाल कुंज संस्था की संचालिका ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के विकास एवं शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा वार्ष्णेय समाज अध्यक्ष प्रमेश गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रोहित वार्ष्णेय, श्रीमती शिखा वार्ष्णेय एवं श्रीमती सुचिता गुप्ता ने बच्चों के साथ प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें उपहार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय सहित रोहित गुप्ता, मैवान्द्रशा वार्ष्णेय, पियूष वार्ष्णेय, संदीप गुप्ता, निधीश वार्ष्णेय, मोहन गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, डौली गुप्ता, अल्पी आर्य, रुचि वार्ष्णेय, दिव्या वार्ष्णेय, गीता वार्ष्णेय, मीनू वार्ष्णेय, कोमल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।





