हरिद्वार। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा में संत आशीर्वाद समारोह में मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश में विकास के लिए राजनीतिक लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं।
साधु, संतों, ऋषि मुनियों का आशीर्वाद हम सबको मिल रहा है। दस साल से पहले का नेतृत्व देश को दिशा और दृष्टि नहीं दे पा रहा था। इस कारण एक ऐसा दौर आया, जब भारत पिछड़ता हुआ दिखा। भारत की आध्यात्मिक शक्ति क्षीण होती दिखी।
यह भी पढें:almoda news कब सुधरेगी अल्मोड़ा जिला अस्पताल की हालत, अव्यवस्थाओं का अम्बार
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले दस साल में भारत का बदलता दौर हमने देखा है। गुलामी के चिह्नों को हटा कर भारत के गौरव और संस्कृति को बनाए रखने का काम प्रधानमंत्री ने किया है।