roorkee news एक प्रदेश एक नियम की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने युवा आक्रोश बाइक रैली निकाली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे पूरी करने की बात कही। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन क्रांति की बाइक रैली रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी से शुरू होकर रामनगर चौक, आजाद नगर चौक, बीएसएम तिराहा, गणेशपुर पुल और गोल चौराहा आदि स्थानों से होते हुए तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंची। roorkee newsroorkee news
roorkee news जहां उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को मुख्यमंत्री के नाम एक 14 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि एक प्रदेश में एक नियम लागू किया जाए। प्रदेश में केवल एक ही राजधानी घोषित की जाए। मूल स्थाई निवास पहाड़ और मैदान के लिए अलग नियम है। इसे एक किया जाए, सुगम दुर्गम के नियम को खत्म करें, मैदान पहाड़ में कृषि यंत्रों और फसलों पर एक सब्सिडी दी जाए। roorkee news