hospital helth news

hospital helth news 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में किसानों की समस्याओं को लेकर हुआ विचार मंथन

हरिद्वार उत्‍तराखण्‍ड राष्ट्रीय

hospital helth news श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में आयोजित 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में गुरुवार को भारतीय किसान मजदूर उत्थान के पदाधिकारियों ने पहुंचकर यज्ञ में आहुतियां डाली। वहीं किसानों की समस्याओं को लेकर विचार मंथन किया। बताते चलें कि श्री ध्रुव श्रद्धा भक्ति सेवा आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल सजनपुर पीली गांव थाना श्यामपुर में जनकल्याणार्थ 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। hospital helth news

hospital helth news संत बालकदास महाराज जी से भेंटवार्ता की

hospital helth news इस कड़ी में गुरुवार को भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह विर्क के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक संत बालकदास महाराज जी से भेंटवार्ता की और यज्ञ में आहुति डालकर किसानों एवं समस्त देशवासियों के कल्याण की कामना की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह विर्क ने कहा कि देश में किसानों एवं मजदूरों का हालत दयनीय है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को तनिक चिंता नहीं है। hospital helth news

hospital helth news मजबूरन किसानों एवं मजदूरों को अपने हक के लिए आंदोलन करने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। 108 कुंडली श्रीराम यज्ञ में आहुति डालकर किसानों ने ईश्वर सरकार से सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की है। ताकि सरकार किसानों , मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान देकर निराकरण करा सके। राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने बाबा बालकदास महाराज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल किसी वरदान से कम नहीं है। ईलाज के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ता है। सरकारी दर पर गांव में ही ईलाज उपलब्ध है। hospital helth news

यह भी पढे : मुख्यमंत्री धामी ने की नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा

बाबा बालकदास ने किसानों को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जनकल्याण के लिए यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में नर्सिंग कॉलेज एवं श्री राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। भविष्य में क्षेत्रवासियों को इसका लाभ होगा। गुरुवार को यज्ञ में सुरेंद्र विर्क (राष्ट्रीय अध्यक्ष), ईरशाद अली(राष्ट्रीय महासचिव), विनोद कश्यप(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), हाजी रईस अहमद(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), यशपाल चौधरी(राष्ट्रीय सलाहकार), नरेश कश्यप(प्रदेश अध्यक्ष) सहित अन्य लोग शामिल रहे।

hospital helth news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *