पुलिसिया मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज घायल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद के रविन्द्र नगर धूस थाना क्षेत्र के‌ रहसु नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज घायल हो गया। इस दौरान उसका एक साथी भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से कुल 23,600/- रु0 नगद व मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 17 जनवरी दिन बुधवार को रविन्द्रनगर धूस, पडरौना कोतवाली, सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने रहसु नहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो मो0सा0 सवार बहदग्राम की तरफ से नहर की पटरी से सड़क के रास्ते आते हुए दिखायी दिया जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी। जवाबी कार्यवाही, प्रतिरक्षा में अभियुक्त श्यामसुंदर गौड़ पुत्र सत्यदेव गोंड़ निवासी मथौली थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार घायल हो गया व एक अन्य अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लक्ष्मन यादव साकिन चुगड़ी थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके, कब्जे से अभियुक्तों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद फॉयर शुदा खोखा कारतूस, दो अदद जिंदा कारतूस, एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल यू0पी0 52 एएस 4976 व कुल 23600/- रु0 नगद व 6-02 अदद मोबाईल जिसमे एक नीले रंग की रेडमी 9 ए एन्ड्रायड व दूसरी सैमसंग कीपैड काले रंग की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध  मु0अ0सं0-13/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ग्रामीण इलाके में बैंक व एटीएम के पास भोले भाले लोगों को नोट का गड्डी का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हैं। पिछले दस वर्षो से बड़ी सफाई से ये काम करते आ रहे है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पडरौना कोतवाली सुशील कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष संजय कुमार  रविन्द्र नगर, व0उ0नि0 जीतबहादुर यादव थाना रविन्द्र नगर, उ0नि0 शरद भारती सर्विलांस प्रभारी, उ0नि0 आलोक कुमार स्वाट प्रभारी, उ0नि0 शनि जावला पडरौना सहित अन्य दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading