loyal police officer कांवड़ मेला डयूटी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने सड़क पर गिरा मिला कांवड़िए का पर्स वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। चंडी चौक पर डयूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों हेड कांस्टेबल पम्मी व कांस्टेबल प्रियंका को सड़क पर गिरा हुआ एक पर्स मिला। loyal police officer
loyal police officer कांवड़िए को लौटाया नकदी से भरा पर्स
loyal police officer पर्स में साढ़े हजार रूपए और जरूरी कागजात थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने पर्स को चंडीघाट पुलिस चौकी में जमा करा दिया। पुलिस ने पर्स में मिले कागजातों के आधार पर कांवड़िएं का पता लगाकर उसे चौकी बुलाकर पर्स और कागजात उसे सौंप दिए।
यह भी पढे : नदियों में अपशिष्ट पदार्थ बहा तो संबंधित अधिकारी की खैर नहीं, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
पर्स वापस मिलने पर कांवड़िए राहुल पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम रोहनात भिवानी हरियाणा ने पुलिस का आभार जताया। loyal police officer
Leave a Reply