Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष सुचारू रूप से, शान्तिपूर्वक निर्विघ्न तथा निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। ज्ञातब्य हो कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 23 नोडल अधिकारियों एवं 102 सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है के साथ बैठक सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो उन्हें दायित्व सौंपा गया है, समय से अपने कार्यो का सम्पादन कर लोकसभा निर्वाचन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायें।
उन्होने बताया कि मतदान/मतगणना कार्मिक, स्वीप योजना/मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) ई0एल0सी0, कन्ट्रोल रुम/शिकायत प्रकोष्ठ/हेल्पलाइन/सी0विजिल/एन0जी0एस0पी0 तथा परमिशन, शान्ति सुरक्षा व्यवस्था/वर्नबिलिटी/क्रिटिकल्स बूथ एवं जिला सुरक्षा योजना, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा/अनुवीक्षण टीम/ई0एस0एम0एस0, यातायात एवं ईंधन व्यवस्था, चुनाव आदर्श आचार संहिता, कम्प्यूटराइजेशन रेण्डमाइजेशन/सांख्यिकी यसूचना/डाटा मैनेजमेंट/एस0एम0एस0/मानिटरिंग/संकलित सूचना, मतपत्र/पोस्टल बैलेट पेपर/ई0डी0सी0 एवं प्रॉक्सीवोट व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, टेण्टफर्नीचर/बैरीकेटिंग/साउण्ड तथा प्रकाश डिजिटल मानचित्र स्ट्रांगरूम व्यवस्था, मीडिया सार्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी (एम.सी.एम.सी)ध्सोशल मीडिया, लेखन सामग्री, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों एवं अन्य सामग्री व्यवस्था, वीडियोग्राफी डिजिटल वीडियोग्राफी सी0सी0टी0वी0 व्यवस्था, डीईएमपी (इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान वेबकास्टिंग एवं कम्युनिकेशन प्लान तथा शैडो एरिया, खानपान सूक्ष्म जलपान हल्का नाश्ता व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं, निर्वाचक नामावलीध्ई आर  नेट  मतदाता पर्ची वोटर गाइड मतदाता फोटो पहचानपत्रध् रुटचार्ट एवं नजरी-नक्शा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया का संचालन एवं मतगणना सेल व्यवस्था, मतदेय स्थल पर न्यूनतम मूल भूत सुविधा, मतदेय स्थल पर न्यूनतम मूल भूत सुविधा संचार व्यवस्था हेतु सम्बन्धित नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।  उन्होंने सभी तैनात नोडल अधिकारीध्सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करके निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से निर्विघ्न सम्पन्न करायेंगे। अपने प्रकोष्ठ से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यकतानुसार अल्पतम संख्या में अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियोंध्कर्मचारियों का सहयोग लेकर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading