हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत बोजा, गोठिया, सोहिलपुर व पंडरी सहित नगर पंचायत कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजिय हुए। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर खूब धमाल मचाया।
ग्राम पंचायत बोजा के कार्यक्रम में बीजेपी की प्रेदश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि आप लोगों मोबाइल पर फालतू चीजों को न देखकर सरकार की योजनाओं को देखा करो। जिससे उसका लाभ ले पाए। इस अवसर पर बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सीमा बानो, शकील अहमद, ग्राम सचिव ब्रजेश कुमार, संध्या दूबे अनिल रावत द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
ग्राम पंचायत गोठिया में बीजेपी के ज़ैदपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे अम्बरीष रावत ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम प्रधान सरोज रावत, ग्राम सचिव मनमोहन सिंह, प्रद्युम्न कुमार आदि ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए। ग्राम पंचायत सोहिलपुर के कार्यक्रम में पिछला प्रकोष्ठ के प्रभारी राकेश कुमार पटेल ने कहा कि आप लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक होना होगा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवनाथ सिंह वर्मा, प्रमोद गोस्वामी, विधानसभा विस्तारक जानकी प्रसाद तिवारी, संजय अवस्थी, जिला कार्यसमिति के सदस्य राजन बकसोर, टेरा प्रधान राकेश वर्मा, शकील अहमद सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम पंचायत पंडरी के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मिथलेश कुमारी व अरविंद कुमार व ग्राम सचिव ब्रजेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को योजनाएं बताई गई।
नगर पंचायत ज़ैदपुर के खेल मैदान में हुए कार्यक्रम में पार्टी के नेता आदित्य सिंह टाइगर ने सरकारी योजनाओं को पाने के तरीके बताए। इस अवसर पर अबू उमैर अंसारी, निजामुद्दीन शाह, ताहिर अंसारी आदि मौजूद थे।