भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी रमेश सिंह द्वारा मंडल के सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों तथा मंडल प्रभारी के साथ जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक की गई। जिला प्रभारी रमेश सिंह ने उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के सभी अभियानों तथा कार्यक्रमों को सफल बनाने का आवाहन किया। जिला प्रभारी ने सभी मंडल अध्यक्षों तथा प्रभारी की पेंच कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुकी है अतः सभी अध्यक्ष तथा प्रभारी अपने अपने मंडल में सभी कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक ले जाकर सफल बनाने तथा बूथ कमेटियों को सक्रिय कर दें। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर जाकर चुनाव लड़ा जाएगा। हमारे सभी कार्यकर्ता बूथों पर पूरी ताकत लगाई तथा पार्टी के हाथों को मजबूत करें। मोदी के जनहितकारी योजनाओं को सभी कार्यकर्ता धरातल पर उतरने का कार्य करें तथा पार्टी के अभियानों के साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार पूरी ताकत से करें। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार तथा प्रदेश में योगी के नेतृत्व में चल रही सरकार जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है अतः सभी कार्यकर्ता योजनाओं को धरातल पर उतरे तथा जन-जन को उनसे जोड़े। भारतीय जनता पार्टी के जिले के पदाधिकारी हूं अथवा मंडल के पदाधिकारी या सेक्टर या भूत के पदाधिकारी हमारे लिए सभी कार्यकर्ता एक समान है भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य को देखकर महत्व देती है। हमारा भूत का कार्यकर्ता ही आगे चलकर पार्टी का नेतृत्व करता है हमारी पार्टी किसी जाति परिवार अथवा क्षेत्र की पार्टी नहीं है हमारी पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है हमारा नारा सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास है हम भक्ति के भक्ति छोर पर खड़े व्यक्ति को लेकर चलने वाले लोगों में से है हम सबके हैं और सब हमारे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह आवर्धन करते हुए उन्हें आगामी सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा उसे सफल बनाने का आवाहन करते हुए उनका उत्साह आवर्धन किया। इस अवसर पर अरिजित सिंह, राकेश मिश्रा, उमेश पाण्डेय, रामश्रय मौर्य, संतोष राय, संजय, कृष्ण कांत राय, सचिंद्र सिंह, रमेश राय, आनंद सिंह रैकवार, विनोद वर्मा, रमेश सोनकर, दीनबंधु राय, दिवाकर मिश्र, अंजनी सिंह, अवधेश सोनकर, आकाश मल्ल, नीरज राही, सुनील यादव सहित सभी मंडल अध्यक्ष तथा प्रभारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply