पुलिस की निगरानी में हुआ विवाह, मांग रहा था 14 लाख रुपए

उत्‍तर प्रदेश बिजनौर राष्ट्रीय लखनऊ

कंकरखेड़ा के रोहटा रोड निवासी एक युवती ने कुछ दिन पूर्व एसएसपी से शिकायत में बताया था कि एक युवक उसकी शादी रुकवाना चाहता है और आरोपी उससे 14 लाख रुपए मांग रहा है। एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को युवती की शादी के दौरान पुलिस बल मंडप के बाहर मुस्तैद रहा।

थाना क्षेत्र के रोहटा रोड निवासी एक युवती ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को बताया था कि नौकरी के दौरान बहसूमा के रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी।

कुछ दिन पूर्व युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था। इसकी जानकारी होने के बाद युवक ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया था। तीन दिन पूर्व युवक ने युवती के भाई को फोन कर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली थी। उसने युवती को शादी के मंडप से उठा ले जाने की धमकी दी थी।

इतना ही नहीं उसने युवती से 14 लाख रुपए की मांग भी की थी। एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं युवक का धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शुक्रवार को रोहटा रोड स्थित मंडप में युवती की शादी थी। इस दौरान पुलिस मौजूद रही।

Merruth news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *