सपना वर्मा, बिजनौर प्रभारी
रेलवे प्रतीक्षालय में अवैध रूप से पांच रूपए की बसूली करना महंगा पड़ गया रेलवे ने संबंधित ठेकेदार पर अलग अलग मामलो में डेढ़ हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में रेल मंत्रालय को भेजी एक शिकायत में बताया था कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन में टिकट खिड़की के पीछे मौजूद प्रतीक्षालय जहां पर निशुल्क मूत्रालय की सेवा का प्रावधान है परंतु प्रतीक्षालय में मौजूद ठेकेदार का कर्मचारी प्रति पैसेंजर तथा आने जाने वालों से 5 रूपये प्रति व्यक्ति मूत्रालय के नाम पर वसूल कर रहा है।
जिससे रेलवे की छवि को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जब इस बात का कोई विरोध करता है तो ठेकेदार का कर्मी अभद्र व्यवहार पर उतर आता है इसके अलावा वह प्रतीक्षालय में निशुल्क सेवा के बोर्ड को ढक कर रखता है ताकि किसी व्यक्ति को निशुल्क सेवा का प्रावधान पता ना चल सके। आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में उक्त कर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग रेल मंत्रालय से की थी जिसके परिपेक्ष में सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद ने जांच में दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध 500 रूपये का जुर्माना लगाया है।
इसके अलावा सिचाई कॉलोनी निवासी सुशीला गुप्ता की इसी तरह की एक अन्य शिकायत में जांच में दोषी पाए जाने पर उक्त ठेकेदार के विरुद्ध 1000 रूपये का जुर्माना लगाते हुए पे यूड संचालक को यात्रियों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार रखने के निर्देश दिए गए हैं।