Rajasthan news; राजस्थान के भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद कार के परखचे उड़ गए। मौके पर पुलिस पहुंची है। मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक लड़की गुजरात के बताए जा रहे हैं। Rajasthan news
Rajasthan news सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हादसे में टवेरा में सवार दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पांचों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि टवेरा पूरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई। Rajasthan news