ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह
मनेरी/ उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशानिर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक मनेरी, मनोज असवाल ने 11 अगस्त 2024 को कोतवाली मनेरी पर ग्राम प्रहरियों और पुलिस बल की मीटिंग आयोजित की। इस मीटिंग में उन्होंने सभी को आगामी स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उच्च अधिकारियों द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। SHO
SHO बरसात सीजन के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों को वितरित किये गये छाते
SHO ग्राम प्रहरियों को ग्राम के अंदर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी होने पर थाने को समय से सूचित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में नशे तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु जरुरी निर्देश के साथ सभी प्रहरियों को 1 जुलाई 2024 से भारत में लागू नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देते हुए अपने क्षेत्र/ग्राम सभा की स्थानीय जनता में प्रचार- प्रसार कर नए कानूनो से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है। SHO
बरसात सीजन के मध्यनजर सभी ग्राम प्रहरियों को छातो का वितरण भी किया गया। गोष्ठी में एसएसआई सुखपाल सिंह, उ0नि0 उमेश नेगी, चौकी प्रभारी भटवाड़ी निखिल देव चौधरी सहित अन्य अधकारी एवं कर्म0गण0 मौजूद रहे।