tournament Haridwar बास्केटबॉल टूर्नामेंट में देश की प्रमुख दस टीमें प्रतिभाग करंगी
tournament Haridwar 17 अक्टूबर से द्वितीय मा गंगा ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में जनपद बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब मे पत्रकार वार्ता की। इस दौरान जनपद बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर से हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में द्वितीय मां गंगा ऑल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जो कि 17 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक टूर्नामेंट चलेगा। tournament Haridwar
tournament Haridwar देशभर की 10 बड़ी टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल प्रातः 11 बजे करेंगे। हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक उद्घाटन की अध्यक्षता करेंगे एवं विधायक रानीपुर आदेश चौहान एवं विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे। tournament Haridwar
tournament Haridwar जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट में देश की प्रमुख दस टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता मे इंडियन एयर फोर्स,रेड आर्मी, पंजाब पुलिस, नॉर्दन रेलवे, उत्तराखंड ,चंडीगढ़ ,पंजाब ,बैंक ऑफ़ बरोदा ,इंडियन बैंक, चेन्नई, आयकर मुंबई जैसी टीमें रहेगी उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया की हरिद्वार में इस स्तर का दूसरा टूर्नामेंट लगातार दूसरे वर्ष आयोजित हो रहा है।
जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये और उपविजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 51000 रूपये बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा दिए जाएंगे पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के संरक्षक बलराम कपूर, सह सहसचिव सुखबीर सिंह सहसचिव दीपांशु विद्यार्थी योगेश शर्मा अविनाश झा शिवम आहूजा मोहित धामां आदि मौजूद रहे। tournament Haridwar
Leave a Reply