Advertisement

बहादराबाद ब्लाक में आयोजित मेगा इवेंट में केंद्रीय मंत्री जनरल (से.नि.) डॉ0 वी0के0 सिंह ने किया प्रतिभाग, प्रधानमंत्री ने की वर्चुवाल संवाद

हरिद्वार। केन्द्रीय नागरिक विमानन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (से.नि.) डॉ0 वी0के0 सिंह, मा0 मंत्री लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन, एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें श्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान(पीएम जनमन) योजनान्तर्गत बहादराबाद ब्लाक में आयोजित मेगा इवेंट में प्रतिभाग किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जनजाति आदिवासी लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया।

मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर एक लाख जनजातिय लाभार्थियों को पक्के घर बनाने के लिये डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे खाते में धनराशि ट्रांसफर की। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संवाद के दौरान सबसे पहले छत्तीसगढ़ की मन कुमारी से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान (पीएम जनमन) योजनान्तर्गत उनको कौन-कौन से लाभ मिले हैं, के सम्बन्ध में पूरी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें जल जीवन के अन्तर्गत नल से जल, गैस कनेक्शन आदि का फायदा मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हमने दीप समूह के नाम से 12 सदस्यीय स्वयं सहायता समूह का गठन किया है, जिसमें दोना-पत्तल बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद दोना-पत्तल का निर्माण कर बाजार में बिक्री के लिये दोने-पत्तल तैयार किये हैं।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की ललिता आदिवासी, विद्या आदिवासी, महाराष्ट्र के नासिक से भारतीय नारायण, झारखण्ड से शशि किरन आदि से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान(पीएम जनमन) योजनान्तर्गत-सभी को पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूर दराज गांव तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सभी को पोषण, उन्नत आजीविका, दूर दराज गांव तक मोबाइल नेटवर्क के सम्बन्ध में सहजता से उनको जानकारी देने के साथ ही, इन योजनाओं के बारे में उन्हें कितनी जानकारी है, के सम्बन्ध में भी उनसे फीड बैक लेते हुये, किस योजना से क्या लाभ मिल रह है, के सम्बन्ध में लाभार्थियों द्वारा योजना के सम्बन्ध में अच्छी तरह बताने पर प्रधानमंत्री ने उनकी प्रशंसा की तथा सन्तोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सरकार द्वारा आम जन के कल्याणर्थ उठाये गये कदमों-वन नेशन वन राशन कार्ड, एकलब्य स्कूलों की स्थापना, 10 साल में चार करोड़ लोगों को अपना आवास उपलब्ध कराना, सुदूर गांवों तक विकास पहुंचाना, वन अधिकार के तहत जमीन के पट्टे दिलाना तथा गरीबों के कल्याण के लिये उठाये गये विभिन्न कदमों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम को केन्द्रीय मा0 मंत्री जनजाति मामले श्री अर्जुन मुण्डा ने सम्बोधित करते हुये जनजातियों के कल्याणार्थ संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उठाये जा रहे कदमों के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला।

केन्द्रीय नागरिक विमानन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल(से.नि.) डॉ0 वी0के0 सिंह ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने 2014 में कहा था कि उनकी सरकार वंचितों तथा शोषितों की सरकार है तथा पिछले 10 वर्षों में उन्होंने जो काम किये हैं, वे पूरे देश में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनजाति आदिवासी समाज के कल्याण के लिये निरन्तर प्रयासरत है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान(पीएम जनमन) योजनान्तर्गत विकासखण्ड बहादराबाद के चार ग्राम पंचायतों के नौ तौकों के 779 परिवारों के 4006 की जनसंख्या को क्या-क्या लाभ सुलभ होंगे, के सम्बन्ध में सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने विस्तृत जानकारी उपस्थित जन-समूह को दी।

बहादराबाद विकास खण्ड परिसर पहुंचने पर केन्द्रीय नागरिक विमानन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल(से.नि.) डॉ0 वी0के0 सिंह, प्रभारी कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक का पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल(से.नि.) डॉ0 वी0के0 सिंह, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंकर ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान(पीएम जनमन) योजनान्तर्गत बहादराबाद ब्लाक के चार गांवों के नौ तोकों के लाभार्थियों को अन्तर्जातीय विवाह प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सार्टीफिकेट, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन वितरित किये। कार्यक्रम में एजिल्स स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। विकासखण्ड परिसर में विभिन्न विभागों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं ने विभिन्न योजनाओं तथा तैयार किये गये उत्पादों के सम्बन्ध में अपने-अपने स्टॉल भी लगाये थे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, रूड़की शोभाराम प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख बालम सिंह नेगी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, पी0डी0 के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, बीडीओ बहादराबाद श्री मानस मित्तल, जनजाति आदिवासी गांवों के निवासी तथा लाभार्थी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Uttrakhand big news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading