• Fri. Mar 21st, 2025

    हरिद्वार हाईवे पर सुरक्षित नहीं दोपहिया वाहन चालक : सुनील सेठी

    बड़े वाहनों की ओवर स्पीड बिना मानकों के रफ ड्राइविंग ओवर लोड बड़े वाहन तेज रफ्तार बसों का कहर, बिना मानक भागते जुगाड वाहन, बैटरी रिक्शाए,डंपरों की वजह से दोपहिया वाहन चालकों के लिए नेशनल हाईवे हरिद्वार बनता जा रहा मौत का हाईवे।

    यातायात एस एस पी एवं हाईवे अथोरथी को मिलकर दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए करने होंगे कुछ ठोस उपाय समुचित व्यवस्थाएं। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर हरिद्वार यातायात एस एस पी से मांग की है कि लगातार हाईवे पर दोपहिया वाहन चालकों के बढ़ते जानलेवा एक्सीडेंट चिंता का विषय है  इतनी सख्ती के बाद भी तेज रफ्तार बसे आम इंसान के लिए घातक साबित हो रही है।

    कुछ दिन पूर्व एक व्यापारी की होटल पार्क ग्रांड के सामने हाइवे पर मौत हुई थी और आज पुनः एक दोपहिया वाहन चालक की मौत हरकी पोड़ी के सामने हाइवे पर हुई इसके अलावा रोजाना दोपहिया वाहन चालक कही न कही गड्ढों अन्य तेज रफ्तार वाहनों से चोटिल हो रहे है जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक इस हाईवे पर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है जिसका कारण बड़ी बसे हो या ट्रक बिना मानक तेज रफ्तार का कहर बरसा रहे है क्या इनके लिए कोई नियम नहीं।

    बिना मानक बैटरी रिक्शे, जुगाड वाहन, ओवर लोड वाहन हाईवे पर दौड़ रहे है कई जगह रोंग साइड बड़े चार पहिया वाहनों का आवागमन होता रहता है जो विशेषकर दोपहिया वाहन चालक के लिए असुरक्षा पैदा करता है सिर्फ हेलमेट तक सीमित न रहकर इस प्रकार के बिना मानक वाहनों पर कार्यवाही होनी चाहिए। सेठी ने हाईवे अथार्टी से भी मांग रखी है कि फ्लाईओवर से उतरते ही आने वाली साइड रोड पर एक दम हाईवे पर जोड़ने वाली सड़क पर सुरक्षा के हिसाब से डिवाइडर , हाई लाइट रिफलेक्टर ,साइड रोड क्रॉसिंग पर छोटे से स्पीड ब्रेकर समेट कुछ ठोस प्रबंध किए जाए जिससे दोपहिया वाहन चालक सुरक्षित रहे।

    अनावश्यक कट बंद कर हाईवे पर दोपहिया वाहन चालक पट्टी रेखा खींची जाए कुछ जगह जिसमे शंकराचार्य चोक, पुल जटवाड़ा पर हाईवे बत्ती की जगह अंडर पास निर्माण किया जाए भीमगोड़ा एवं सर्वानंद पर बने अनावश्यक कट की जगह अंडर पास सही किया जाए। हाईवे अथोर्टी को कुछ कार्य दोनो विभागो को मिलकर सख्ती से इस हाईवे पर करने की जरूरत है अन्यथा ये दोपहिया वाहन चालकों के लिए मौत का हाईवे बनता जा रहा है जो भविष्य के लिए और घातक साबित होगा।

    मांग करने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, पंकज माटा, प्रीत कमल, सुनील मनोचा,सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, एस एन तिवारी, एस के सैनी, राकेश सिंह, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे,सुनील कुमार, आशीष अग्रवाल, सचिन कुमार, पारस अग्रवाल, राहुल शर्मा रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Discover more from KALAM KI PAHAL

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading