
पीजी कॉलेज लोहाघाट में विधिक साक्षरता शिविर, युवाओं ने लिया नशा न करने व राष्ट्र निर्माण का संकल्प।
लोहाघाट। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में मॉडल जिले के अंतर्गत एक सप्ताह तक संचालित युवा कार्यक्रमों का आज विधिवत समापन किया गया। समापन अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज भवदीप सिंह राउते ने युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के मार्गों पर चलने का आह्वान किया।
सिविल जज भवदीप राउते ने कहा कि सकारात्मक सोच ही युवाओं को सही दिशा देती है। आपकी सोच आपको ऐसे रास्तों की ओर ले जाएगी, जहां रचनात्मकता समाधान में, ऊर्जा नेतृत्व में और महत्वाकांक्षाएं सेवा में बदल जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसे ही दृढ़ निश्चयी, चरित्रवान और राष्ट्रनिष्ठ युवाओं की आवश्यकता है।उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए कहा कि समाज में कुछ लोग युवाओं की खिलती कलियों में नशे के अंगारे भरने का प्रयास कर रहे हैं। नशा ऐसा अभिशाप है कि जो एक बार इसकी राह पर चला, वह फिर लौटकर नहीं आता।
उन्होंने युवाओं से अपने समय और यौवन का सदुपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि बीता हुआ समय नदी की तेज धार की तरह होता है, जो कभी वापस नहीं आता। युवावस्था के सपने बुढ़ापे में पूरे नहीं होते। उन्होंने कहा कि यदि देश का युवा राष्ट्रीय चरित्र निर्माण के साथ आगे बढ़ेगा तो देश की प्रगति चौगुनी गति से होगी। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने वाले कई प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किए।इस अवसर पर पीएलबी भवन सिंह फर्त्याल, रेनू गडकोटी, गोपाल बिष्ट, तारा सिंह, निर्मला बिष्ट, मुरली बोहरा, सीमा फर्त्याल, हेमलता जोशी, प्रियंका वर्मा, सावित्री राय, मंजू देवी, शीला तड़ागी, मनोज जोशी, नवीन पंत सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स एवं युवाओं ने नशा न करने और दूसरों को भी नशे से दूर रखने, साथ ही स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।





