Political News युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन मध्य हरिद्वार स्थित होटल में किया गया। बैठक में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो, संसद घेराव, कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाएं। चुनाव में हार जीत होती रहती है उससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जनता के बीच जाओ और युवाओं की आवाज उठाओ। 20 दिसंबर को संसद घेराव का कार्यक्रम है जिसे सफल बनाने के लिए जिले से अधिक से अधिक लोगों को दिल्ली पहुंचना है। सरकार केP खिलाफ आक्रामक होना होगा। Political News
Political News यूथ कांग्रेस प्रदेश के युवाओं की लड़ाई को आगे बढ़ा रही है
Political News हरिद्वार जिलाध्यक्ष कैश खुराना, रुड़की जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि यूथ कांग्रेस प्रदेश के युवाओं की लड़ाई को आगे बढ़ा रही है। रोजगार का मुद्दा बहुत बड़ा है। सिडकुल पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की देन है लेकिन उसमे बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है। सिडकुल में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मिले। जल्द ही सिडकुल घेराव का कार्यक्रम भी होगा। संसद घेराव में भी सैकड़ों की संख्या में युवा दिल्ली पहुंचेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी।
उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, आदित्य मल्होत्रा, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष जरीफ खान, महबूब आलम, उपाध्यक्ष सुमित सैनी, महासचिव लक्की महाजन, हरजीत सिंह, शहजाद अली, शुभम जोशी, डा अनूप, विकास शर्मा, मुजफ्फर अली, नईम मलिक, अब्दुस समद, आनंद शर्मा, अमित कुमार, अशोक सैनी, गुलबहार मलिक, ऋतुराज, मुकुल चौहान, दाताराम चौहान आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply