
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बंगाल में राजनीति का पारा गर्म हो गया है। जहां सीएम ममता ने पीएम मोदी पर सिंदूर का अपमान करने का आरोप लगाया तो वहीं सीएम व पीएम मोदी के बयानों के कुछ घंटे बाद ही सिंदूर खबरों में है।प्रधानमंत्री मोदी पर ममता बनर्जी की ‘सिंदूर’ को लेकर की गई टिप्पणी को भाजपा ने जवाबी हमला किया है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने इसे अपमानजनक बताया और कहा कि पीएम मोदी मोदी सबके सेवक हैं। इसके साथ ही भाजपा ने सिंदूर बांटने की योजना वाली खबर को फर्जी बताया और विपक्ष पर सेना के अभियान का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।
बता दें कि बीते गुरुवार को एक रैली में सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हर महिला की इज्जत होती है, वह सिंदूर अपने पति से ही स्वीकार करती है। मोदी क्या सबका पति है जो सिंदूर बांट रहे हैं? इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम चुनावी फायदे के लिए रखा है। इसके साथ ही भाजपा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को फर्जी खबर बताया जिनमें कहा गया था कि सरकार अपनी सालगिरह पर महिलाओं में सिंदूर बांटेगी। पात्रा ने कहा कि विपक्ष इस झूठी खबर को मुद्दा बना कर भारत की सैन्य कार्रवाई और ऑपरेशन सिंदूर’ का मजाक उड़ा रहा है।इसके साथ ही भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी रिपोर्ट को फर्जी बताया। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी पर ट्रोल की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया। हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा जनता के विरोध के बाद अपने अभियान से पीछे हट गई है और अब उसे फर्जी बता रही है।