रक्‍तदान एक महादान है जिससे सामाजिक सेवा के साथ रक्‍तदान करने वाला स्‍वस्‍थ्‍य रहता है इसी आशय से कर दिया रक्‍त दान जिसपर बोल पडे विधायक आदेश

हरिद्वार. मुस्कान फाउंडेशन के तत्वावधान मे श्री हरे राम आश्रम विष्णु गार्डन कनखल में  हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौली ग्रांट  की टीम के साथ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया। शिविर में रक्तदान के साथ-साथ नेत्रदान, अंगदान और देहदान की प्रतिज्ञा भी ली गई. मुख्य अतिथि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और विधानसभा में भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक आदेश चौहान एवं हरे राम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि जी एवं करुणेश्वर मिश्र जी ने दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.
मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह दूसरे के जीवन को बचाता है इससे बड़ा कोई भी मानवता का कार्य नहीं है उन्होंने मुस्कान फाउंडेशन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष  नेहा मलिक ने कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है, ना किसी मशीन से बनाया जा सकता है ,इसकी पूर्ति बस  स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा किए गए रक्तदान से की जा सकती है , और हमारा दिया हुआ रक्त 3 लोगो का जीवन बचाने में सक्षम है.अगर आप स्वस्थ है. मानव जीवन मिलना ही काफी नही मानवता का भाव होना बेहद जरूरी है. शिविर में सर्वप्रथम मुस्कान फाउंडेशमुख्यन की टीम से जोली मालिक, रेनू अरोड़ा,मधुर अरोड़ा, आंचल अरोड़ा,ध्रुव वासन,कुलतेज बग्गा जी तथा समाज के रक्तवीरों  ने रक्तदान करके मुस्कान फाउंडेशन के चेयरमैन  नीरज मालिक को  याद किया। 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. मुस्कान फाउंडेशन  की तरफ से अतिथियां ऐवम रक्तदाताओं को तुलसी व गुडलक पौधा एवं संस्था का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
नेहा मलिक ने कहा कि वे हर वर्ष पूर्व की तरह इस बार भी अपनी पति की पांचवी पुण्यतिथि पर यह शिविर का आयोजन कर रही है . आज अपना आशीर्वाद देने के लिए पूर्व मेयर  मनोज गर्ग जी ने मालिक साहब को याद कर संस्था को नेक कार्य के लिए सुभकामनाएं  दी और भविष्य में संस्था के साथ हैं। वरिष्ट समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, आचार्य करुणेश मिश्र, जिला अस्पताल के विशेषज्ञ एवं जीवन रक्षक ब्लड बैंक से डॉक्टर अनु शर्मा  एवं शिविर में मुस्कान फाउंडेशन के सभी सदस्य प्राची नारंग, सिमरन बग्गा , कुलतेज बग्गा,रेनू अरोड़ा , राधिका नागरथ,ज्योत्सना मेहरोत्रा ,जोली मालिक, विवेक मोंगा, अरविंद महेंद्र,प्रतिष्ठा नारंग , आशु नारंग,पूजा शर्मा  मौजूद रहे.
आज के रक्तदान करने वाले महादानी- शैलेश कुमार, रेनू अरोरा, कुलतेज बग्गा, पूनम सिंह, सोनू भारद्वाज, अशोक जुनेजा, ध्रुव वासन, राजीव गुप्ता, ओम ठाकुर, प्रताप कश्यप, रंजीत नेगी, भूपेंद्र कुमार, अखिल, कपिल रोहिल्ला, पवन चौधरी ,आसिफ अली, रवीश सैनी, सुशील कुमार, गिरीश चंद्र, यशपाल सिंह, रोहतास गिरी, संदीप, शिवा मानसा, शिवानी खन्ना, भारती अग्रवाल, जगदीप खन्ना, निष्ठा खुराना, डॉ. अनुज शर्मा, गौरव बजाज, कुलदीप सिंह, ललित मोहन, विशाल यदुवंशी, अभिषेक सिंह, कुशाग्र, मीनाक्षी शर्मा, हरीश चंद्र, मेहुल शर्मा, पार्षद कुमार, आंचल अरोड़ा, मधुर अरोड़ा, जॉली मलिक, शेफाली, पूजा शर्मा, कुणाल धवन, मुन्नी देवी, प्रवीण सैनी, भुवन, अर्जुन कुमार, लकी शर्मा, आशु नारंग, प्रीति शर्मा, मयंक दीक्षित, मनीष चंद्र, प्राची कुमार, श्रवण कुमार, गुरिंदर सिंह, वेद प्रकाश, अरविंद कुमार, सोनम शर्मा, अमित कुमार, राजेश्वर प्रसाद, राकेश कुमार, मोनू कुमार, शुभम शर्मा, मुशाहिद नमित  कुमार राकेश कुमार को मुस्कान फाउंडेशन का नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading