congress news हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया की एक बैठक मायापुर स्थित यूनियन भवन के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी शुजा गांधी ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया विभाग विकास नेगी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी और सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के गुर सिखाए। congress news
congress news हरिद्वार सांसद को करेंगे बेनकाब : अमन गर्ग
congress news बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोकसभा चुनावों में हरिद्वार सांसद को बेनकाब करेंगे और उनकी निष्क्रियता को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर सागर बत्रा को हरिद्वार महानगर कांग्रेस सोशल मीडिया का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। congress news
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा की अब समय आ गया है की कांग्रेस को सोशल मीडिया का अधिकाधिक प्रयोग कर कांग्रेस की रीतियों, नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाए। इसके लिए अब प्रत्येक कांग्रेस जन को एक योद्धा की तरह काम करना होगा। बैठक में मुख्य रूप से राजबीर सिंह कण्डारी, आशीष भारद्वाज, मनोज सैनी, शुभम जोशी, सचिन पालीवाल, आकाश बिरला, सोनू शर्मा, सुमित बर्मन,निशांत, अभिषेक कुमार,फिरोज आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।