सड़क निर्माण को लेकर सभासद ने अधिशाषी अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन दिया है। नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद के वार्ड अहमदाबाद पूर्वी के सभासद जईम खान ने शुक्रवार को दर्जनों मोहल्लेवासियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम को प्रेषित ज्ञापन लिपिक सुब्हान अली बाबू को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सभासद ने आरोप लगाया कि शकील की दुकान से वसीम के मकान तक आरसीसी सड़क जर्जर सड़क का निर्माण होना है।
जिसकी दर्जनों बार नपाई भी कराई जा चुकी है। जेई द्वारा इस सड़क का स्टीमेट भी बनाया गया था। लेकिन अभी तक इस जर्जर सड़क का टेंडर नहीं निकाला गया है। जिससे उक्त कार्य हो पाना संभव नहीं हो पाया है।
जबकि रास्ते पर काफी जलभराव की स्थिति बनी रहती है। जिससे आये दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल होता रहता है। यहीं पर एचपी गैस का वितरण भी होता है जिससे लोगों का आवागमन काफी अधिक रहता है।
सभासद व मोहल्लेवासियों ने सड़क निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने की माँग की है। ज्ञापन देने वालों में भारत प्रसाद ,अर्पित सिंह, इकरार खान, अवधेश कुमार, हफीज खान,आरिफ अंसारी, ताहिर अंसरी, अबरार, समीम, अजीज अहमद, आफताब, अजीम समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply