![IMG-20240104-WA0332](https://i0.wp.com/kalamkipahal.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0332.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने मतगणना स्थल राजकीय आदर्श विद्यालय पौड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पूर्व चुनाव में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम के रख रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मतगणना स्थल जीआईसी पौड़ी का निरीक्षण करते हुए लोनिवि को पूरा प्लान तैयार करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए चुनाव के आधार पर ही प्लान तैयार करें तथा जो कक्ष जिस कार्य के लिए बनाया जायेगा उसी के अनुरूप प्लान बनाएं।
मतगणना स्थल का प्लान तैयार करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल जीआईसी पौड़ी का निरीक्षण
जिससे वहां सभी व्यवस्थाएं आसानी से पूर्ण की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना में सुरक्षा में तैनात फोर्स के लिए ठहरने की व्यवस्था, चुनाव में तैनात कार्मिकों के लिए भोजन व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विधानसभाओं से मतदान करके आने वाली पोलिंग पार्टियों का रूट प्लान क्या रहेगा उसकी रिपोर्ट भी तैयार करते हुए प्रस्तुत करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी, सहायक अभियंता लोनिवि रवि कुमार, एसआई पुलिस महेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
![election news](https://i0.wp.com/kalamkipahal.com/wp-content/uploads/2024/01/img-20240104-wa03325129254031100885307-1024x461.jpg?resize=640%2C288&ssl=1)