Mau News: झारखंड का रहने वाला शख्स मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा गांव में एक व्यक्ति के घर पर लंबे समय से नौकरी कर रहा था। बुधवार की सुबह वह टहलने निकला था। इसी दौरान एक पेड़ से अचानक बंदर उसके ऊपर कूद गया। जिससे वह सड़क पर गिरा। इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा गांव के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग 29 पर बुधवार की सुबह सड़क पर टहल रहे एक अधेड़ शख्स पर अचानक एक बंदर कूद गया। जिससे अधेड़ सड़क पर गिर गया। इस बीच वह पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक लंबे समय से गोठा में रह रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। Mau News
मृतक की शिनाख्त झारखंड राज्य के धनबाद जिला निवासी रमेश (50) पुत्र जित्तन के रूप में हुई। मृतक दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा गांव निवासी रामजी राय के घर पर बीस वर्ष की आयु से नौकरी करता था। बुधवार की सुबह वह रोज की तरह राष्ट्रीय राज्यमार्ग 29 के किनारे टहल रहा था। अभी वह गोठा के पास पहुंचा था कि अचानक एक पेड़ से बंदर रमेश के ऊपर कूद गया।