Advertisement

police action on suspect संदिग्धों पर पैनी नजर के साथ पुलिस की लगातार गश्त जारी

police action on suspect

police action on suspect कानपुर यहां की कमिश्नरेट पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही में जुटी है।जिसके तहत गोविंद नगर पुलिस भी अब तक अनेक अपराधियों को जेल भेजने में सफल हो चुकी है।गोविंद नगर पुलिस अपराधियों का पीछा लगातार कर रही है।यहीं नहीं इसी के चलते सघन गश्त के साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखते हुए उनकी तलाशी भी ली जा रही है।इसलिए गोविंद नगर पुलिस थाना क्षेत्र की लगभग हर गली में घूमती रहती है।

police action on suspect गोविंद नगर भी कम चुनौतीपूर्ण क्षेत्र नहीं

police action on suspect दरअसल अपराधिक गतिविधियों के मामले में गोविंद नगर भी कम चुनौतीपूर्ण क्षेत्र नहीं है। इसीलिए गोविंद नगर पुलिस उनके खिलाफ लगातार अभियान जारी किए हुए हैं।इसी के साथ थाने पर आने वाले पीड़ितों की संख्या भी काफी हुआ करती है, जिनके निस्तारण का सफल प्रयास भी तब तक किया जाता है। जब तक पीड़ित व्यक्ति पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हो जाता। police action on suspect

police action on suspect साथ ही यह भी अवगत कराते चलें कि आजकल गोविंद नगर की कमान कानून और शांति व्यवस्था की पक्ष में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित बेहद मानवीय दृष्टिकोण वाले और अपने बचन के पक्के, निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले स्वाभिमानी स्वभाव के उन तेजतर्रार,व्यवहार कुशल और कठोर परिश्रमी जुझारू इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार दुबे के हाथ में है,

यह भी पढे : kawad mela and somwati amawasya कांवड़ मेला एवं सोमवती स्नान सकुशल समापन पर फोर्स के लिए हुआ महाभोज आयोजित

जिनकी कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा,जिनकी निष्पक्षता, जिनकी पारदर्शिता, जिनकी अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता,जिनकी अदम्य साहस वाली कर्मठता, जिनकी निडरता और जिनकी कठोर परिश्रम शीलता अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करने सदैव अव्वल ही साबित हुई है।यही नहीं निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा वाले इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे का स्वरूप नगर,फजलगंज और कल्याणपुर का कार्यकाल भी प्रशंसनीय नेतृत्व क्षमता वाला रहा है।

police action on suspect

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from कलम की पहल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading