
आज दिनांक 19 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्वांटम यूनिवर्सिटी, देहरादून रोड, रूड़की के परिसर में किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को आपदा से निपटने हेतु आवश्यक कौशल प्रदान करना तथा आपदा के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करना है।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार, 84 बटालियन एनसीसी, रूड़की; तहसीलदार भगवानपुर श्री दयाराम तथा मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कंडियाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी, राहत एवं पुनर्वास जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा भूकंप, बाढ़, आगजनी तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं सिमुलेशन अभ्यास भी आयोजित किए गए। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन देश में आपदा तैयारियों एवं जन-जागरूकता को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





