ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह
uttarkashi news यमुनोत्री राष्ट्रीय मार्ग पर ओरछा बैंड के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोग सामान्य घायल हुए। ड्राइवर की मौत वाहन में फंसे होने के कारण हुई। घटना सोमवार सुबह 10:30 बजे हुई। uttarkashi news
uttarkashi news मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ, पुलिस राजस्व टीम
घटना की सूचना मिलते ही 108, एसडीआरएफ, पुलिस राजस्व टीम और तहसीलदार बड़कोट मौके पर पहुंचे। मृतक वाहन चालक का नाम पुष्कर सिंह मलूड़ा है, जो भड़कोट उप तहसील धौतरी के निवासी थे।
यह भी पढे : हर घर तिरंगा लगाने के लिए हरिद्वार सांसद ने प्रदेशवासियों से अपील की, 100 प्रतिशत लोग लगाए तिरंगा
घायल प्रताप सिंह, जिसकी उम्र 57 वर्ष है, डंडाल गाँव बड़कोट का निवासी है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए 108 के माध्यम से बड़कोट स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। दूसरा घायल व्यक्ति खुद ही घर चला गया।