
हिंदू संवत्सर प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर क्षेत्र में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए नव दुर्गा मंदिर से बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन में पूरे नगर का भ्रमण किया। रविवार को नव दुर्गा मंदिर मोलधार में प्रेस क्लब के महामंत्री गोविंद पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आज संघ का शताब्दी वर्ष मना रहे हैं।
संयोग से यह संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार का जन्मदिन और चैत्र नवरात्र का शुभारंभ भी है। उन्होंने पंच परिवर्तन को जीवन में उतारने का आह्वान किया। कहा कि हिंदू धर्म को एकजुट करना और मानव व संस्कार निर्माण करना संघ का लक्ष्य है। जाति व्यवस्था सामाजिक कुरीति है, जिसे हमने स्वार्थ से पोषित किया है। लेकिन संघ जाति नहीं बल्कि हिंदू समाज को एकत्रित करने की बात करता है। स्वयंसेवक सामाजिक जागरूकता, कुटुंब प्रबोधन,जल संरक्षण व पर्यावरण जैसे मुद्दों पर घर-घर जाकर लोगों को समझाएं।
विभाग प्रचारक पारस ने कहा कि संघ पूरे वर्ष में 6 उत्सव मनाता है। जिसमें प्रथम उत्सव वर्ष प्रतिपदा नववर्ष का होता है। कार्यक्रम में चरण सिंह नेगी ने एकल गीत और जगदंबा पेटवाल ने अमृत बचन प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने पथ संचलन जिला अस्पताल मार्ग, साईं चौक, कृष्णा चौक होते हुए नव दुर्गा मंदिर में समापन किया। इस मौके पर जिला कार्यवाह जगतमणि पैन्यूली, नगर प्रचारक अभिषेक,नगर कार्यवाह रामानुज बहुगुणा,संजीव भट्ट,वेणी माधव शाह,बीडी कुनियाल, शीशराम कोठियाल,अनिल नैथानी,नरेंद्र नेगी,सुशील तिवारी,रंजन भंडारी, रविंद्र नेगी,अर्जुन रावत आदि मौजूद थे।