
बीएचईएल हरिद्वार मुख्य अस्पताल परिसर में भेल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने अस्पताल के डॉक्टर्स तथा कर्मचरियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर हरेंद्र ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तत्वाधान में भेल के अलावा आस पास के सभी स्कूलों, अस्पतालों इत्यादि में अग्नि सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
उनका कहना है कि अगर हम अपने कार्यस्थल पर लगे अग्निसुरक्षा के उपकरणों को चलाना ही नही जानते तो उपकरणों का लगाया जाना व्यर्थ है। उपस्थित सभी कर्मचारियों को आग लगने के कारणों, आग से बचने के उपाय तथा आग लगने पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

उन्होंने घरों में नभी आग से होने वाले नुकसान तथा उनसे बचने के उपाय बताए। अंत मे जवानों द्वारा अलग अलग तरह के फायर उपकरणों से अलग अलग तरह की आग को बुझाने का डेमो दिखाया। जागरूकता अभियान में सब इंस्पेक्टर एस एस त्यागी, एएसआई अनिल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल एस के चौहान तथा कांस्टेबल चेतन प्रकाश उपस्थित रहे।