क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव के पास हाईवे के पुल से चोरों ने लोहे की बड़ी, छोटी 40 प्लेटें चोरी कर ली हैं। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। यूपी के जिला सहारनपुर के भोजपुर थाना ननोता निवासी बबलू चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसने कृष्णा कम्पनी से मोहम्मदपुर पांडा गांव के पास नदी पर हाईवे के पुल निर्माण का कार्य लिया हुआ है।
जहां उसके कर्मचारी पुल निर्माण का कार्य कर रहे हैं। 19 नवम्बर की रात को चोरों ने करीब दो लाख रुपये कीमत की निर्माणाधीन पुल से लोहे की बीस प्लेट बड़ी और बीस छोटी प्लेट चोरी कर ली हैं। उसने बताया है कि प्लेटें चोरी के समय पुल पर चौकीदारी कर रहा चौकीदार रात में गहरी नींद में सो रहा था। सुबह होने पर पता चला है, जिसके बाद उन्होंने प्लेटों की इधर उधर काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित ने पुलिस को चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया है पीड़ित बबलू की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply