madhya pradesh news; हरदा में हुई पटाखा फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के तत्काल पश्चात कलेक्टर प्रवीण सिंह के द्वारा जिले में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी परिप्रेक्ष्य में राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा पटाका फैक्टरी का निरीक्षण किया जा रहा। वहीं अवैध पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई की गई।
जिले के पांचों एसडीएम तन्मय वर्मा,आनंद राजावत, मदन सिंह रघुवंशी, जमील खान तथा एसडीएम राधेश्याम बघेल द्वारा अपने अनुभागों के अन्तर्गत स्थित पटाखा फैक्टरी एवं पटाखा भंडार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लायसेंस के नियमानुसार इनका संचालन हो रहा है या नहीं यह देखा गया। साथ ही जिन पटाखा फैक्ट्री में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सील करने की भी कार्रवाई की गई। madhya pradesh news
madhya pradesh news अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण
एसडीएम सीहोर तन्मय वर्मा द्वारा ग्राम शिवपुरी में गुरूनानक फायर वर्क को सील किया गया। भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी तथा पुलिस निरीक्षक द्वारा भेरूंदा में गैर विधिवत रूप से पाई गई पटाखा सामग्री को सील किया गया। भेरूंदा के ग्राम सुकरवार में विस्फोटक मैगजीन का निरीक्षण किया गया एवं अनियमितता पाए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। ग्राम चकल्दी में में मारूति एंटरप्राइजेज द्वारा भंडारण संबंधी दस्तावेज मौके पर उपलब्ध न कराने के कारण एसडीएम, एसडीओपी एवं तहसीलदार द्वारा सील कर दिया गया। सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। madhya pradesh news
Leave a Reply